महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस)।
महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम में दो दिवसीय 16 प्रहर अखंड हरीनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों से आए कीर्तनिया दलों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से कुमारी नंदिता दत्ता (भदेश्वर), श्रीमती पारुल दास (मालदा), देवरहा बाबा बालक दल (बासमती) और श्री नित्य चंद्रपाल नामदल (बासमती) शामिल हैं।
कीर्तनियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिससे संपूर्ण रोलाग्राम भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रचारित हरिनाम संकीर्तन की परंपरा को निभाते हुए इस आयोजन ने ग्रामवासियों एवं आगंतुक श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष उत्तम मंडल, कोषाध्यक्ष प्रदीप पाल, सचिव किशोर पाल तथा अन्य सदस्यों – गौतम कुमार, गणेश पाल, प्रफूल पाल, निमाई, संदीप, राजकुमार, बिट्टू, रिकू मण्डल, राकेश पंडित, श्याम चाँद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।