गंगा किनारे मिट्टी कटाव पर होगी कार्रवाई
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा: प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीओ महतो ने साफ शब्दों में कहा कि गंगा किनारे अवैध मिट्टी उत्खनन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त है। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि उधवा प्रखंड क्षेत्र में गंगा किनारे मिट्टी एवं बालू का उठाव किया जाता है। भारी मात्रा में उत्खनन में लगे ट्रैक्टरों से आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। प्रशासन ने इस मामले में नजर बनाए रखी है। किसी भी हाल में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन करते पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिक एवं संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि यदि कोई व्यक्ति मिट्टी का उठाव करें तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। वहीं बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने गंगा तटीय इलाकों में किए गए अवैध उत्खनन का जायजा लिया। मौके पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, मुखिया सहीदुल रहमान, तमल मंडल, अताउर रहमान, ताजेरूल हक, कादिर शेख सहित अन्य मौजूद थे।