दक्षिण पलाशगाछी पंचायत का ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी ने लिया जायजा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा: ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिजीत कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण पलाशगाछी पंचायत सचिवालय पहुंच कर मंगलवार को पंचायत संबंधित कार्यान्वित योजनाएं सहित अन्य का जायजा लिया। इस दौरान कई योजना स्थल जाकर भी जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के एक दर्जन वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव जनकदेव यादव एवं पंचायत की मुखिया नफीसा खातून के विरुद्ध 15वें वित्त के तहत 19 योजनाओं के नाम पर 12.70 लाख रुपए अवैध तरीके से निकासी करने की शिकायत की थी। इस पर मुखिया एवं जीपीएस ने भी जांच कराने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया था। शिकायत के आलोक में मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने योजना स्थल का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर जीपीएस जनक देव यादव, तजीरुल हक़, रबीउल शेख़ सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment