साहिबगंज:-राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आमलोगों व राहगीरों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई इलाकों में प्याऊ लगवाया। राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि पूरे जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडो में भी इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इसका समुचित लाभ मिल सके। मौक़े पर मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव, ऋषि यादव, अलख मिश्रा, बलराम यादव, विवेक कुमार मंडल, तारकेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे।