पाकुड़:
पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत तारानगर पंचायत में स्थित तोड़ाई नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य इन दिनों तीव्र गति से जारी है। पुल की अत्यंत जर्जर अवस्था को देखते हुए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम से इस विषय में त्वरित हस्तक्षेप का आग्रह किया था।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आलम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुल की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया। फलस्वरूप पुल का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया, जिससे तारानगर, इलामी तथा कुश्मनगर ग्रामों के निवासियों में अत्यंत हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि यह पुल इन ग्रामों के लिए आवागमन का प्रमुख साधन है, जिसकी जर्जर अवस्था के कारण ग्रामीणों को लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मरम्मत कार्य आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है और उन्हें आशा है कि शीघ्र ही यह पुल पूर्ण रूप से सुचारु हो जाएगा।
ग्रामीणों ने इस सराहनीय प्रयास हेतु प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि आलम ने जनसमस्या को न केवल गंभीरता से लिया, अपितु त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बड़ा संबल प्राप्त हुआ है।