आईटीडीए और कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश

पाकुड़ नगर

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में धुमकुड़िया भवन कब्रिस्तान और जाहेरस्थान जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

साथ ही उपायुक्त ने जिले के नौ दिवाकलीन विद्यालयों की भी समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति, स्मार्ट स्पीकर की उपलब्धता, स्वच्छता, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता पर जोर दिया।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का सहायक अभियंता, कल्याण विभाग के कर्मी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment