पुलिस वाहन को पहुंचाया नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
पाकुड़ ब्यूरो चीफ/ मनोज प्रसाद
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना की पुलिस पर महेशपुर थाना क्षेत्र के गदरपाड़ा गांव में हमला कर महिला आरोपी को छुड़ाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महेशपुर थाना में गदरपाड़ा गांव के पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घटना सोमवार देर शाम की है। रामपुरहाट थाना कांड संख्या 169/25 में दर्ज धोखाधड़ी व ठगी के मामले में नामजद अभियुक्त नुरताज खातुन को पकड़ने बंगाल पुलिस महिला आरक्षियों के साथ गदरपाड़ा गांव पहुंची थी। पुलिस ने स्थानीय थाना को सूचित कर संयुक्त कार्रवाई के तहत महिला आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर हमला, वाहन तोड़ा, आरोपी छुड़ाया——
पुलिस जब नुरताज खातुन को पुलिस वाहन (WB 39B-7938) में बैठा रही थी, उसी दौरान उसके परिजन और गांव के कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पिता समीर शेख, चाचा अजीम शेख, भाई जसीम शेख, मां नारगिस बीबी व जलाल शेख समेत भीड़ ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ ने जबरन आरोपी को छुड़ा लिया।
बंगाल पुलिस को बचाकर भागना पड़ा, अस्पताल में इलाज—–
स्थिति बिगड़ते देख बंगाल पुलिस टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। घायल पुलिसकर्मी महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। रामपुरहाट थाना के एसआई सोपन घोष ने महेशपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई।
थाना कांड संख्या 97/25 दर्ज, कार्रवाई जारी—
महेशपुर थाना ने एसआई सोपन घोष के आवेदन पर थाना कांड संख्या 97/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।