पाकुड़िया।,
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाड़ी टोला गांव से फरार चल रहे लाल वारंटी अभियुक्त चुड़की बास्की को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी जीआर संख्या 98/10, धारा 498ए/504/34 के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय चुड़की बास्की, पिता झुडू हांसदा को उसके गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधिवत रूप से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फिर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।
*क्या कहते है पाकुड़िया थानेदार —
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।