विरसा हरित ग्राम, अबुआ आवास समेत कई योजनाओं की जमीनी स्थिति देखी
पाकुड़िया
पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को राजपोखर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ ने लकड़ापहाड़ी गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक एकड़ भूमि में संचालित बागवानी और सिंचाई कूप का जायजा लिया। उन्होंने लाभुक मिस्त्री मरांडी को बागवानी में पानी, खाद और उचित देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बिरसा सिंचाई कूप, अबुआ आवास, भष्मक और मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लालू रविदास, मुखिया ललिता टुडू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं लाभुक उपस्थित थे।