महेशपुर के शेखावत अंसारी को पुलिस ने भेजा जेल, तीन आरोपी अब भी फरार
हिरणपुर।
दहेज प्रताड़ना के मामले में महेशपुर थाना क्षेत्र के शेखावत अंसारी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी को हिरणपुर थाना के एएसआई गोविंद साहा के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता खेरूल निशा, जो हाथकाठी की रहने वाली है, ने अपने पति, ससुर, सास और भसुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला थाना कांड संख्या 20/25 के तहत दर्ज किया गया था। मामले में आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर महिला को लगातार प्रताड़ित किया गया।
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शेखावत अंसारी फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद उसे गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस—
पुलिस अब फरार चल रहे पति, सास और भसुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।