उपायुक्त ने आईटीडीए एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली

लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश, दिवाकलीन विद्यालयों की भी हुई समीक्षापाकुड़ नगर

पाकुड़ नगर

समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान धुमकुड़िया भवन*, कब्रिस्तान एवं जाहेरस्थान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाना जरूरी है, ताकि लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

कल्याण योजनाओं की मॉनीटरिंग जरूरी : उपायुक्त–
उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग की योजनाओं की मॉनीटरिंग लगातार की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें।

*दिवाकलीन विद्यालयों की भी हुई समीक्षा—*
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी नौ दिवाकलीन विद्यालयों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सभी विद्यालयों में स्मार्ट स्पीकर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही पेयजल, साफ-सफाई, और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, सहायक अभियंता, आईटीडीए एवं कल्याण विभाग के कर्मी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment