डीसी ने कहा- शिविर का लाभ उठाकर बनवाएं बच्चों का आधार
अमड़ापाड़ा/हिरणपुर संवाददाता
पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए बाल आधार बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अमड़ापाड़ा और हिरणपुर प्रखंड के सात आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाया।
अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुआड़ा पंचायत स्थित पचुआड़ा टोला आंगनबाड़ी केंद्र, अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के अमड़ापाड़ा बाजार आंगनबाड़ी केंद्र, हरिजन टोला 1 आंगनबाड़ी केंद्र सहित हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत, बागशीशा पंचायत एवं धोवाडांगा पंचायत के संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में यह शिविर आयोजित किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर में मौजूद आधार ऑपरेटरों ने मौके पर ही बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा लेकर नया आधार कार्ड बनाया। वहीं उपस्थित कर्मियों ने अभिभावकों को आधार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।
छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं में मिल सकेगा लाभ
जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होने से छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है। इसको ध्यान में रखते हुए बाल आधार शिविर लगाया गया है, ताकि कोई बच्चा योजनाओं से वंचित न रहे।
शिविर को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। अभिभावकों ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिली है।