बिना हेलमेट, लाइसेंस व जरूरी कागजात नहीं रखने पर हुई कार्रवाई
पाकुड़ नगर ।
उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 35 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 28 वाहनों के चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, नंबर प्लेट एवं अन्य दस्तावेजों की कमी पाई गई।
धारावार दंड विवरण
- बिना हेलमेट (धारा 194D) के तहत 20 चालकों से 20,000 रुपये
- बिना नंबर प्लेट एवं अन्य उल्लंघन (धारा 177, 179, 190(2)) के तहत 8 चालकों से 5,300 रुपये वसूले गए।
कुल मिलाकर अभियान के दौरान 28 दोपहिया चालकों से ₹25,300 की जुर्माना राशि वसूली गई। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को भविष्य में सभी जरूरी कागजात रखने और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।