अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा लगाया रक्तदान शिविर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सम्मेलन की सचिव अनोखी जैन, सदस्य पूजा जैन, संगीता छाबड़ा जैन ने रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात देवासीस सेन, उमेश कुमार, नितेश कुमार, राणु यादव, देव कुमार, रितेश कुमार जैन, अभिनंदन जैन, असीफ अशरफ, हिमांशु नायक, राहुल कुमार, हर्ष जैन एवं सादमान अनवर आदि 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया। साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सम्मेलन की अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान आवश्यक करना चाहिए। हमारी संस्था पूर्व में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करती आई है भविष्य में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सचिव अनोखी जैन ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर समाज के विकास के लिए कार्य करती आ रही है। आज भी संस्था द्वारा के बी मार्ग में तरबूज वितरण का कार्य किया गया है। संस्था की आंचल प्रमुख श्वेता सेठी ने वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन एवं टीम को शिविर में सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया।शिविर को सफल बनाने में सम्मेलन की अध्यक्षा श्वेता चौधरी, सचिव अनोखी जैन, आंचल प्रमुख श्वेता सेठी, सदस्य पूजा जैन, संगीता जैन, एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर प्रणय सहाय, टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, शमशाद, मुकीम अख्तर, पूनम कुजूर, नेहाल राज और गोपाल कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment