हजारीबाग में फाइड रेटिंग टूर्नामेंट का हो रहा है शानदार आयोजन
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए अवसर है, बल्कि जिले के गौरव का प्रतीक भी है : करण जायसवाल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिले के खेल इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की अधिकृत अनुमति से तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 का विधिवत उद्घाटन रविवार, 11 मई को शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे खेलप्रेमियों, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने माहौल को अत्यंत प्रेरणादायक बना दिया। प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से कुल 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों में नए खिलाड़ी, पुराने खिलाड़ी और बरसों से खेलने आ रहे अनेकों खिलाड़ी शामिल है। सोमवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ा। प्रतियोगिता के चौथे राउंड तक की स्थिति में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए कुल दस खिलाड़ी टॉप-5 की होड़ में बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक दास, पल्लब बाला, रूपम मुखर्जी, शॉन चौधरी, अंगजीत बनर्जी, सिकंदर अनीस, कुमार गौरव, अभिनव सिंह, अभीर मित्रा एवं अधिराज मित्रा का नाम प्रमुखता से आया है। इन खिलाड़ियों की चालों में आत्मविश्वास और अनुभव की झलक थी, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही थी। अयोजकों ने टूर्नामेंट के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की है जिसमें डिजिटल घड़ियाँ, निर्णायकों की स्वतंत्र टीम तथा चिकित्सा सुविधा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। एंजेल हाई स्कूल परिसर को पूरी तरह खेल-अनुकूल वातावरण में तब्दील कर दिया गया है जहाँ हर आयु वर्ग के प्रतिभागी एक समर्पित मंच पा रहे हैं। टूर्नामेंट के डायरेक्टर करण जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट 15 मई तक चलेगा, जिसके बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन ने न केवल हजारीबाग को गौरवांवित किया है, बल्कि जिले में बौद्धिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में टूर्नामेंट से जुड़े सभी अधिकारी तीव्रता के साथ कार्य कर रहे हैं। वही हजारीबाग संघ के सचिव मनमीत अकेला ने बताया की हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिले और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकें।