शोभित यादव ने एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़ा बाजार ग्वाल टोली निवासी अभिमन्यु यादव के पुत्र शोभित यादव ने एक बार फिर अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल अपने परिवार और शहर, बल्कि पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है। उन्होंने एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। शोभित ने न सिर्फ अपने परिवार की खेल परंपरा को आगे बढ़ाया है, बल्कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं। जहाँ हजारीबाग सहित देश के कई हिस्सों में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं, वहीं शोभित जैसे होनहार युवा यह संदेश दे रहे हैं कि मेहनत, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता के साथ हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल अभिभावक अभिमन्यु यादव गौरवांवित हैं, बल्कि पूरा हजारीबाग उनका स्वागत और सम्मान कर रहा है। शोभित का यह स्वर्णिम सफर युवाओं के लिए एक उदाहरण है कि नकारात्मक रास्तों से दूर रहकर भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है।