नगर परिषद योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

पाकुड़ (संवाददाता):

उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक कर नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में कार्यरत सभी अभियंताओं और कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, 15वां वित्त आयोग, शहरी जलापूर्ति योजना और होल्डिंग टैक्स की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निष्पादन किया जाए और नागरिकों को संतोषजनक जवाब दिया जाए। राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर परिषद को आय वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। साथ ही बंदोबस्ती व पुराने दुकानों के बकाया भाड़ा की वसूली के लिए भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने दुकानों के लिए नया किराया दर 1200 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मियों को नियमित फील्ड विजिट कर शहरी क्षेत्र की समस्याओं का मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, सीटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे, सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता पीयूष कुमार, प्रधान सहायक जय बर्मन समेत सभी कनीय अभियंता और नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment