शीतला मंदिर में शुरू हुआ 121 घंटे का हरि कीर्तन, तीन राज्यों की मंडलियां ले रहीं हिस्सा

पाकुड़ नगर | संवाददाता

पाकुड़ जिला के प्राचीन शीतला मंदिर में पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ 121 घंटे का हरि कीर्तन और रुद्राभिषेक अनुष्ठान की भव्य शुरुआत हुई। यह आयोजन पूरे जिले में श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। कीर्तन का आयोजन 70 वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष धूमधाम से संपन्न किया जाता है।

कीर्तन का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और पुरोहितों द्वारा पूजा-पाठ के साथ हुआ। इसके बाद हरिनाम संकीर्तन की मंडलियों ने बारी-बारी से कीर्तन आरंभ किया। इस बार झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार से आई कीर्तन मंडलियां अपनी प्रस्तुति दे रही हैं। मंदिर परिसर में पांच दिनों तक लगातार भजन-कीर्तन और पूजा का वातावरण बना रहेगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष संजू तेवरीवाल ने बताया कि यह आयोजन 15 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस परंपरा की नींव उनके पूर्वजों ने रखी थी, जो अब तक अनवरत रूप से जारी है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में सचिव संजय भगत, वरिष्ठ सदस्य विनोद तिवारी, अनु अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, कुंदन ठाकुर, मुन्ना भगत, अनिल तिवारी, प्रदीप तिवारीवाल, मोहन सिंह और आनंद सरकार सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दूर-दराज़ से श्रद्धालु कीर्तन का आनंद लेने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पाकुड़ पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment