पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट
साइबर क्राइम के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी चंदन तिवारी की तलाश में उत्तराखंड पुलिस की टीम झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र पहुँची। आरोपी पर ऑनलाइन ठगी का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आरोपी के घर पहुँचकर परिजनों से पूछताछ की और आवश्यक जानकारी एकत्र की।
टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई कैलाश चंद्र और देवेंद्र सिंह ने बताया कि चंदन तिवारी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट की धारा 66D (साइबर अपराध) के तहत मामला दर्ज है। आरोपी पर इंटरनेट के माध्यम से आम लोगों से ठगी करने का आरोप है।
पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि आरोपी शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता या गिरफ्तार नहीं होता है, तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस के साथ स्थानीय हिरणपुर थाना की पुलिस भी मौजूद रही।
एसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वह पुलिस के सामने पेश नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर हलचल—
उत्तराखंड पुलिस की टीम के पहुँचने से हिरणपुर क्षेत्र में हलचल देखी गई। ग्रामीणों में चर्चा रही कि चंदन तिवारी कैसे इतने लंबे समय से फरार है और उसने किन तरीकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया।
क्या है मामला—-
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आरोपी चंदन तिवारी ने फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है। मामले की जाँच उत्तराखंड पुलिस द्वारा की जा रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।