सिंधीपाड़ा में पानी की किल्लत पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने पहुंचाई राहत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ नगर| प्रतिनिधि

पाकुड़ नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत सिंधीपाड़ा में इन दिनों गहराते जलसंकट के बीच कांग्रेस नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने पहल करते हुए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई। नगर परिषद की सहायता से उन्होंने मोहल्ले में पानी का टैंकर उपलब्ध कराया, जिससे स्थानीय लोगों को अस्थायी राहत मिली।

गौरतलब है कि क्षेत्र में स्थित डीप बोरिंग का मोटर खराब हो जाने के कारण बीते कुछ दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित थी। इससे लोग गर्मी के मौसम में काफी परेशान थे। ऐसे में पानी के टैंकर की व्यवस्था कर वंशराज गोप ने आमजनों को राहत पहुंचाई।

स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए वंशराज गोप का आभार जताया और कहा कि ऐसे समय में जब सभी परेशान थे, उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कदम उठाया।

इधर, वंशराज गोप ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर मोटर की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की। इस पर पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें