संथाल हूल एक्सप्रेस | हिरणपुर संवाददाता/ संजय कुमार साहा
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के शिवनगर गांव में डीएमएफटी मद से बनी पीसीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। करीब 30 लाख 63 हजार रुपये की लागत से बनी यह सड़क महज तीन महीने में ही दरकने लगी है। सड़क पर कई जगहों पर मोटी दरारें उभर आई हैं, जिससे निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का संकेत मिलता है।
योजना स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार, यह कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत रामनाथ सर्विसेस नामक संवेदक को मिला था। कार्य की पूर्णता तिथि 25 फरवरी 2025 दर्शाई गई है, लेकिन सड़क की वर्तमान स्थिति भ्रष्टाचार की ओर साफ इशारा कर रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गाइडलाइनों की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। आरोप यह भी है कि यह सब कुछ सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता के संरक्षण में किया जा रहा है, जिससे संबंधित विभागीय अधिकारी भी आंखें मूंदे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शिवनगर-रामनाथपुर मार्ग पर बनी इस पीसीसी सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और डीएमएफटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की साख बरकरार रह सके।