पेयजलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, उपायुक्त के निर्देश पर पहुंचे विशेष पदाधिकारी

संथाल हूल एक्सप्रेस | पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़िया प्रखंड में पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। उपायुक्तक पाकुड़ के निर्देश पर रविवार को जिला विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, डीएमएफटी योजना के तहत पाकुड़िया बाजार पीडब्ल्यूडी रोड से रामसागर गुप्ता के घर होते हुए लाल मोहम्मद के घर तक 23.21 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान जलापूर्ति योजना के संवेदक नवल किशोर ने थाने एवं संबंधित विभाग को शिकायत की थी कि निर्माण कार्य के दौरान दिनेश गुप्ता के घर से लेकर रामसागर गुप्ता के घर तक सड़क पर बिछाई गई पाइपलाइन को उखाड़ दिया गया है, जिससे कई स्थानों पर पेयजलापूर्ति बाधित हो गई है।

निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों तक पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इस पर पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद निर्माण संवेदक के मुंशी और आरईओ के जेई ओम प्रकाश कुमार को 24 घंटे के अंदर सभी क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत कराने और उसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

इस दौरान पेयजल विभाग का कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं था, जिस पर उन्होंने दूरभाष पर नवनियुक्त कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह से बात कर मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की बात कही। मौके पर आरईओ के जेई ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment