बिजली की आंख-मिचौली से परेशान लोग, गर्मी में बेहाल हुए शहर और गांव के निवासी

पाकुड़ नगर | प्रतिनिधि

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक लगातार बिजली का आना-जाना लगा रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

शहर से लेकर गांव तक लोग रातभर गर्मी में करवटें बदलते रहे। कई इलाकों में पंखे और कूलर बंद हो गए, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं, जहां मुश्किल से 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में विद्युत विभाग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वहीं विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना या समाधान नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

लोगों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है, ताकि इस भीषण गर्मी में उन्हें कुछ राहत मिल सके।

Leave a Comment