पाकुड़ में वार्ड सदस्य कमेटी का गठन, संगठन को मिली नई दिशा

पाकुड़ नगर | प्रतिनिधि

पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें वार्ड संख्या 19 और 21 में वार्ड सदस्य कमेटियों का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ पर्यवेक्षक अशोक दास मौजूद रहे।

उन्होंने नवगठित कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वार्ड स्तर पर संगठन की मजबूती से कांग्रेस की जड़ें और भी मजबूत होंगी। जिला महासचिव मनीता कुमारी और नगर अध्यक्ष बंसराज यादव ने कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभाने का आह्वान किया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि दोनों वार्डों में पार्टी की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा और स्थानीय समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।

Leave a Comment