एसपी ने किया सिमलोंग ओपी का वार्षिक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

पाकुड़ (संवाददाता): पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा शुक्रवार को सिमलोंग ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओपी क्षेत्र में दर्ज लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

उन्होंने थाना अभिलेखों, पंजीयों एवं संचिकाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों को यथाशीघ्र सुधारने का आदेश दिया गया। साथ ही ओपी भवन, पुलिस बैरक और सुरक्षा बलों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।

एसपी ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा और न्याय दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Leave a Comment