कांग्रेस कार्यालय में संगठन मजबूती को लेकर हुई अहम बैठक, तनवीर आलम ने दिए दिशा-निर्देश

पाकुड़ नगर (संवाददाता): शुक्रवार को पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी और पर्यवेक्षक अशोक दास उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह युवा नेता जनाब तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सचिव नहीं हैं, वहाँ जल्द से जल्द बहाली सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिन पंचायतों में कमेटी अधूरी है, वहाँ उसका पुनर्गठन किया जाए।

बैठक में पर्यवेक्षक अशोक दास ने कांग्रेस जनों को संगठन से जुड़ी अहम जानकारी साझा की और कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से ही पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता और जनसेवा के पथ पर डटे रहने की अपील की।

Leave a Comment