संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : भारतीय जागृति मिशन मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर हजारीबाग के निर्मल साहू ने तेली साहू समाज के लिए चार डिसमिल जमीन हजारीबाग के कंचनपुर में ऑन रोड में जमीन दान देने का घोषणा किया है। यह समाचार सुनते ही तेली साहू समाज संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुंज बिहारी साहू के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नंदलाल साव एवं रणधीर साव की उपस्थिति में निर्मल साहू से मुलाकात किया। और जमीन पर जाकर जायजा लिया और खुशी जाहिर किया एवं निर्मल साहू को पूरे तेली साहू समाज की ओर से धन्यवाद भी दिया। यह समाचार सुनकर तेली साहू समाज में खुशी का लहर है। इसी बीच कुंज बिहारी साहू ने तेली साहू समाज से आवाहन करते हुए कहा जिले भर में जहां कहीं बहुसंख्यक तेली साहू गांव हैं और वहां के स्थानीय लोग अगर जमीन देने का काम करेंगे तो मैं बहुसंख्यक तेली साहू गांव में समाज के लिए एक साहू भवन का निर्माण कराऊंगा। जिससे समाज के लिए शादी विवाह, समाज की मीटिंग, पार्टी एवं अन्य सामुदायिक कार्य के लिए विशेष सुविधा होगा। समाज का उत्थान करना हमारा पहली प्राथमिकता है।