जमुआ विधायक से मिले प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष

सौंपा ज्ञापन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जमुआ : शुक्रवार को प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मंजू कुमारी से मिलकर सीएससी- वीएलई के विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रतिनियुत सीएससी वीएलई को जन्म मृत्यु एवं मनरेगा का कार्य हेतु पंचायत सचिव एवं मुखिया का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करवाने के संबंध में दिया गया। पंचायती राज विभाग के द्वारा पहले भी पत्र निकालकर कार्य लेने को कहा गया था। पंचायती राज विभाग के पत्रांक 152 दिनांक- 19-01-2024 एवं पत्रांक-586 दिनांक-01-03-2024 के पत्र में लिखा गया हैं। उपरोक्त विषयक एवं प्रासंगिक पत्र के संबंध में कहना है कि डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सीएससी वीएलई की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त प्रतिनियुक्त सीएससी वीएलई द्वारा ई ग्राम स्वराज, मनरेगा, पीडीआई, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण तथा अन्य कार्यों से संबंधित कार्य ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया के सहयोग से सम्पन्न किया जाना है। परंतु अभी तक पंचायत सचिव एवं मुखिया के द्वारा सीएससी वीएलई को लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे सभी ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए भी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है एवं इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी में कई बार संपर्क किया परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों को कई प्रकार के समस्यायों का सामना करना पड़ता है, जो इस प्रकार है। अगर जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कोई भी ग्रामीण अगर एक वर्ष तक निबंधन नहीं करवाता है तो फिर अनुमंडल कार्यालय का भी चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण बच्चों का आधार भी नहीं बन रहा है। प्रखण्ड स्तर पर एक, दो कंप्यूटर ऑपरेटर से ही 42 पंचायत का कार्य करवाया जाता है, जिससे कार्य भी समय पर नहीं हो पाता है। मनरेगा के तहत किसी को काम चाहिए या लेबर कार्ड के लिए भी प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। सभी प्रकार के पेंशन वृद्धा विधवा/विकलांग मैया सम्मान योजना का भी कार्य पंचायत स्तर से सीएससी-वीएलई के द्वारा करवाई जाए ताकि बूढ़े/बुजुर्ग/महिला किसी का कोई समस्या हो वह अपने पंचायत सचिवालय में समाधान कर सके। पंचायती राज को दुरुस्त करते हुए पंचायत स्तर पर प्रतिनियुत सीएससी वीएलई को पंचायत सचिव एवं मुखिया का लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करवाने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमुआ को आदेश देने की कृपा करें, ताकि सभी ग्राम पंचायत के लोग जन्म एवं मृत्यु का निबंधन, लेबर कार्ड हेतु आवेदन इत्यादि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े एवं ससमय अपना कार्य करवा सकें। जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जाएगा।

Leave a Comment