ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने संजय दास के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने में सहयोग का दिया भरोसा

जरूरी हुआ तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी करेंगे शिकायत

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने आज टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव जाकर परसों रात्रि ताराटांड़ थाने की पुलिस की मार से मरे पिंकू दास उर्फ संजय दास के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल लिया तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने भरोसा दिलाते हुए आगे की रणनीति पर बातचीत की। टीम की अगवाई पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने की, जबकि टीम में उनके अलावा खीरू दास, मनोज यादव, दशरथ पंडित आदि थे। परिजनों से मिलने के बाद जारी प्रेस बयान में इस घटना की कड़ी निंदा कर इसे पुलिस विभाग के लिए एक कलंक के समान बताता तथा तत्काल दोषियों को जेल भेजने की मांग की गई। कहा कि बात आई-गई ना हो जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए गिरिडीह तथा धनबाद दोनों ही जिला प्रशासन को कारगर पहल लेनी चाहिए। उनकी पार्टी दोनों ही जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में पत्र लिखेगी। कहा कि मृतक टुंडी विधानसभा क्षेत्र का निवासी था, जबकि घटना गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हुई है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। उन्हें गंभीरता से इसका संज्ञान लेना चाहिए। दोनों ही माननीय विधायकों सहित मुख्यमंत्री को भी इस लेकर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, फिर भी यदि न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा मानवाधिकार आयोग का भी दरवाजा खटखटाया जीएगा। किसी भी हाल में पुलिस की ये नृशंसता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने घटना के बाद हुए आंदोलन क्रम में प्रशासन ने जो भी वादे किए उसपर तुरंत पहल होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को हर तरह से सरकारी/ प्रशासनिक सहारे की जरूरत है। मौके पर उक्त सहित मनोज कुमार, शिवलाल राम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment