12 धंटे हर दिन यज्ञशाला की श्रद्धालुओं करते हैं परिक्रमा
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : जमुआ के जरीडीह गांव स्थित राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथावाचक के रूप में जबलपुर (एमपी) से अंतराष्ट्रीय कथावाचक प्राची देवी बुधवार देर रात जरीडीह गांव में अपने कथा के माध्यम से भक्तों को श्रवन कराया। कहा कि धरती पर सभी जीव जन्तु मानव वर्ग अपनी जीवन की रक्षा के लिए पाप से मुक्ति पाने को लेकर तरह तरह पूजा अर्चना करते है। कहा कि पाप से मुक्ति के लिए भगवान के नाम जाप करने से जीवन का भाग्य का द्वार खुल जाता है। इस लिए जिस स्थान में श्रीमद् भागवत का कथा हो रहा हो यज्ञशाला में पहुंचकर भगवान के कथा का श्रवण करने से सभी पाप से मुक्ति मिल जाता है। उन्होंने कथा के माध्यम से कहा कि हर मानव जाति को इंद्रियों पर कंट्रोल करना चाहिए। क्या सुना, क्या करना, क्या देखना, क्या बोलना, क्या खाना, कहा कि अगर आप श्रोता सच्चे मन से शुद्ध है, तो फिर छोटी-छोटी गलती में अपने मन को अशुद्ध कर लेते हैं। जब भगवान का कथा हो रही है तो लोग सो जाते हैं यही वजह है कि आज लोगों का संपूर्ण विकास नहीं होकर विनाश की ओर जिंदगी बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक पंडित रास्ते से चले आ रहे थे बीच में एक वेश्या पर नजर पड़ती है और वह मन मन मे खुश हो जाते हैं कि यह मेरी पत्नी बन जाते तो बहुत सुंदर होता, फिर उन्होंने अपने साथ लेकर आई तो उसे वैश्य ने देखा कि पंडित महाराज के घर पर एक पत्नी बाल गोपाल आदि लोग हैं। यज्ञ समिति अध्यक्ष जरीडीह पूर्व मुखीया रमेश कूमार कुशवाहा ने कहा कि हर दिन यज्ञशाला का 12 धंटे भक्तों द्वारा परिक्रमा किया जा रहा है। मौके पर अशोक कुमार कुशवाहा, महादेव महतो, मिथिलेश कुमार वर्मा, भूदेव प्रसाद वर्मा, सरजू तुरी, रविंद्र कुमार, विजय भारती, वीरेंद्र कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, तुलसी प्रसाद वर्मा, महेंद्र तुरी, टॉप लाल तुरी, ईश्वर दूरी, सविता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, प्रिया देवी, नरेश यादव, भूषण यादव, संतोष शर्मा राजेश पंडित, अर्जुन पंडित, विपिन राजेश शर्मा, टेक लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा, भगतू शर्मा, लालजीत, ललित गोस्वामी, सत्यजीत गोस्वामी, आदित्य गोस्वामी, गौतम गोस्वामी, रामदेव यादव, कार्तिक महतो, रामदेव प्रसाद वर्मा आदि लोग मौजूद थे।