संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : गर्मी की तीव्रता को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच, हजारीबाग शाखा द्वारा अमृतधारा जल सेवा अभियान के अंतर्गत जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर शीतल जल से भरे घड़े स्थापित किए गए हैं। यह सेवा विशेष रूप से राहगीरों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, फुटपाथ दुकानदारों एवं आमजन के लिए समर्पित है, जो भीषण गर्मी में बाहर रहने के लिए विवश होते हैं। अभियान की शुरुआत एक मई को किया गया था. मंच द्वारा यह सेवा नगर के मुख्य चौराहों, प्रतिष्ठानों, बस स्टैंड स्कूल-कॉलेज के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संचालित की जा रही है। घड़ों को प्रतिदिन स्वच्छ जल से भरा जाता है और इनकी नियमित सफाई की व्यवस्था भी मंच के स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही है। विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई स्थानों पर स्टूल एवं जग भी उपलब्ध कराए गए हैं। मंच के सदस्यों ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों से भी अनुरोध किया है कि वे इस सेवा को सहयोग दें ताकि यह प्रयास सतत रूप से चलता रहे। अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि अमृतधारा जल सेवा केवल एक सेवा परियोजना नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक अभियान है, जिसमें जल को जीवनदायी मानकर इसकी पवित्रता और उपयोगिता को जन-जन तक पहुँचाने का उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि मंच द्वारा हर वर्ष गर्मियों में इस सेवा का आयोजन किया जाता है, और आने वाले वर्षों में इसे और विस्तार देने की योजना है। सचिव लखन खण्डेलवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच विगत कई वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करता रहा है। अमृतधारा जल सेवा के अतिरिक्त मंच द्वारा वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण, निशुल्क चिकित्सा शिविर आदि कार्यों के माध्यम से समाजसेवा की मिसाल प्रस्तुत की जाती रही है। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।