भारतीय सेना की जितनी भी सराहना की जाय कम है : निसार खान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने कहा है कि जिस प्रकार से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की जान ली है आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के घर में घुसकर हमला किया है जिससे कई आतंकवादी ढ़ेर हुए और कुछ बाकी हैं। इस तरह से भारतीय सेना की जितनी भी सराहना की जाय कम है। उन्होंने कहा की दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ-साथ भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने पर देश ने जो एकजुटता का परिचय दिखाया है उसके उसके लिए देश का एक-एक व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म से संबंध रखता हो सभी बधाई के पात्र हैं। खान ने ऑपरेशन सिंदूर में हुए शहीद भारतीय जवान को उनके साहस और वीरता को सलाम किया है।

Leave a Comment