साहिबगंज।
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित गोपनीय कार्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय स्टेयरिंग-सह-मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला निविदा निस्तारण से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से निविदाओं का निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने योजनाओं की गुणवत्ता, निगरानी और त्वरित क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष उपस्थित थे।