सिधु-कानू पार्क में टिकट दर बढ़ने से लोग नाराज़, सुविधाओं के अभाव पर उठे सवाल

पाकुड़।

पाकुड़ शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल सिधु-कानू पार्क में टिकट दरों में की गई बढ़ोत्तरी से आम लोग नाराज़ हैं। पहले जहां प्रवेश शुल्क 10 रुपये था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 25 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। अचानक हुई इस बढ़ोत्तरी को लेकर लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।

पार्क में रविवार को घूमने आए लोगों ने कहा कि शुल्क तो बढ़ा दिया गया, लेकिन सुविधाएं जस की तस बनी हुई हैं। “ना सफाई है, ना बैठने की पर्याप्त व्यवस्था। ऐसी स्थिति में 25 रुपये देना बोझ जैसा लगता है,” एक स्थानीय युवक ने कहा।

परिवार और छात्रों पर पड़ा असर

छुट्टी के दिनों में जहां परिवार और छात्र बड़ी संख्या में पार्क घूमने आते थे, अब बढ़ी हुई टिकट दरों के कारण उन्हें बजट की चिंता सताने लगी है। विशेषकर निम्न आयवर्ग के लोग इस वृद्धि से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

प्रबंधन ने दी सफाई

पार्क प्रबंधन का कहना है कि टिकट दर में बढ़ोतरी रख-रखाव और सुविधाओं के विस्तार के लिए की गई है। हालांकि, लोगों का कहना है कि जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

जनता की मांग है कि या तो टिकट दरें कम की जाएं या पार्क की सुविधाएं बेहतर की जाएं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है।

Leave a Comment