लिट्टीपाड़ा
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव निवासी अर्जुन साह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 49,500 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने लिट्टीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है।
अर्जुन साह ने बताया कि उनके एसबीआई खाता (संख्या 39327289731) में कुल 57,364 रुपये जमा थे। मंगलवार को खाता चेक करने पर मात्र 7,864 रुपये शेष मिले। उन्होंने तत्काल 7,800 रुपये की निकासी कर बैंक को सूचित किया।
बैंक मैनेजर द्वारा खाता की जांच में पता चला कि 24 अप्रैल से 3 मई के बीच मोबाइल के माध्यम से पांच किस्तों में कुल 49,500 रुपये की निकासी की गई है। पहली निकासी 24 अप्रैल को 10,000, दूसरी 25 अप्रैल को 10,000, तीसरी 26 अप्रैल को 10,000, चौथी 28 अप्रैल को 10,000 और पांचवीं 3 मई को 9,500 रुपये की हुई।

क्या कहते है लिट्टीपाड़ा थानेदार —
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।