पाकुड़ संथाल हूल एक्सप्रेस टीम–
जिले के 100 छात्र-छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परिसदन पाकुड़ से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती भी उपस्थित रहीं।
यह शैक्षणिक भ्रमण राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रोजेक्ट परख के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। भ्रमण दल में सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
भ्रमण के दौरान छात्र गिरिडीह जिला स्थित मधुवन पारसनाथ, पीरटांड़, त्रजुवालिका नदी के किनारे के दर्शनीय स्थल, गिरिडीह मुख्यालय में स्थित सर जे. सी. बसु स्मारक स्थल तथा खंडोली पार्क का भ्रमण करेंगे।
डीसी ने कही बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण से मिलेगी प्रेरणादायक बातें
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। “नई जगहों को देखना, नई बातें सीखना और एक साथ रहकर काम करना—यह सब कुछ बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा,” उन्होंने कहा।
एसपी बोले—किताबी ज्ञान का मिलेगा व्यावहारिक अनुभव
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि छात्र बहुत सी बातें किताबों से सीखते हैं, लेकिन इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें चीजों को प्रत्यक्ष रूप से समझने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि भ्रमण के लिए जिले के सभी प्रखंडों से छात्रों का चयन किया गया है। बच्चों में भ्रमण को लेकर खासा उत्साह है और अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिला है ।
पाकुड़िया से 40 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड संसाधन केंद्र से 40 छात्र-छात्राओं का दल तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ। बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी ने बस को हरी झंडी दिखाकर गिरिडीह जिले के लिए रवाना किया।
छात्र-छात्राएं मधुबन, पारसनाथ, गिरिडीह मुख्यालय और खंडोली का भ्रमण करेंगे। दल में कस्तूरबा विद्यालय झरिया की 3 छात्राएं, बन्नोंग्राम के 9, दुर्गापुर के 3, चौकीसाल के 5, गनपुरा के 6 और मोंगला बांध के 12 छात्र शामिल हैं।
बीपीओ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सावधानी बरतने और सीखने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण से बच्चों का मानसिक व शैक्षणिक विकास होता है ।