संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: राजधानी रांची में देश का बहुमूल्य रिसोर्स माने जाने वाला HEC वर्तमान समय में समस्याओं से गुजर रहा है। दरअसल HEC के लगभग 1400 मजदूर हैं जिन्हें EIC द्वारा स्वास्थ्य लाभ देने का प्रावधान है लेकिन अब आरोप लग रहे है कि HEC मजदूरों की सूची EIC को नहीं सौंपी है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रोहित पांडे ने HEC की कर्मचारी गीता राय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 मई को EIC में मजदूरों की सूची जमा करने का आखरी दिन है लेकिन अब तक सूची नहीं पहुंची युक्त कर्मचारी छुटी में है और HEC प्रबंधन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिससे मजदूर परेशान हैं कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत है अगर कोई अनहोनी घटती है उन मजदूरों के साथ तो इसका जिम्मेदार सिर्फ HEC प्रबंधन होगा। रोहित पांडे ने मांग की गीता राय पर उचित कारवाई की जाए साथ ही साथ चेतावनी देते हुए कहा EIC में अगर मजदूरों की सूची नहीं पहुंची और स्वास्थ्य संबंधी लाभ से मजदूर पिछड़ गए तो फिर तमाम मजदूरों के द्वारा HEC कर्मचारियों पर FIR दर्ज किया जाएगा।