संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : सिविल सोसायटी दुमका ने भारतीय सेना का ऑपरेशन सिन्दूर के सफल एयर स्ट्राइक के लिए आभार प्रकट किया। सरकार और भारत के तीनों सेना ने संयुक्त ऑपरेशन कर कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले और उस हमले में मारे गए हमारे निर्दोष 26 पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस ऑपरेशन का नाम भी दिल को छूने वाली रखी गई। जिस तरह उन आतंकियों ने हमारे बहनों का सिन्दूर छीना आज उन आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त कर हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। नौ ठिकानों की पहचान कर उन्हें बर्बाद किया गया। इन ठिकानों में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था। ये आतंकियों के लॉन्च पैड थे। ऑपरेशन सिंदूर के लिए इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर हुआ। इसमें यह ध्यान रखा गया कि पाकिस्तानी सेना, रिहाइशी इलाकों और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे ये काबिले-तारीफ है। आभार व्यक्त करने वालों में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कोषाध्यक्ष सुरज केशरी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण साह, अशोक कुमार राउत, राजेश कुमार राउत, अरूण कुमार सिन्हा, अखिलेश झा, प्रिया रक्षित, अरबी खातून, सुमिता सिंह, पुनम भगत, मनोज भालोटिया, रामाकांत साह, संतोष गोस्वामी, विक्रम कुमार, कुंदन कुमार, राजेश चौरसिया, रौशन कुमार, अधिवक्ता विद्यापति झा, संजीव कुमार दास, प्रफुल्ल त्रिवेदी, मो०कलाम कादरी, निलेश कुमार झा मिंटू व अन्य शामिल रहे।