संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बोरियो। प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे मरम्मती कार्यों का जायजा लिया और भवन अभियंता को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपीडी, लैब, प्रसव वार्ड एवं दवा वितरण केंद्र का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कर्मचारियों को परिसर के अंदर एवं बाहर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता एवं व्यवस्था सीधे आम जनता की सेवा से जुड़ी है, इसलिए इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के समय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक भारती, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, डॉ समीर राज, बीपीएम विष्णु भगत सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों की सराहना भी की।