चंडालमारा ओवरब्रिज से धडल्ले से गुजर रहे ऑवरलोंड बालू लदा ट्रैक्टर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता महेशपुर

महेशपुर अंतर्गत चंडालमारा – घाटचोरा नवनिर्मित ब्रिज बाईपास रोड बालू माफियाओं के लिए सेफ जोन बन चुका है । रात के अंधेरे में लगातार कतारबद्ध तरीके से अवैध रूप से ओवरलोड बालू परिवहन किया जा रहा है । अवैध बालू परिवहन में खनन विभाग की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है । जहां चालान का कार्यालय तेलियापोखर पंचायत अंतर्गत महेशपुर गुमामोड़ मुख्य मार्ग पर स्थित है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक चालान से बचने के लिए बाईपास रोड में जाना ज्यादा सेफ समझते हैं ।

Leave a Comment