भारत ने दिखाया अपना पराक्रम, अब आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब : विशाल भगत
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, पाकुड़ नगर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में पाकुड़ जिले में सेवा संघ द्वारा विरोध जताया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री विशाल भगत ने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष हिंदुओं की हत्या करना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सहमति से सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकियों को करारा जवाब दिया है। यह कार्रवाई बताती है कि भारत अब किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
वहीं जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के भीतर छिपे आतंकी स्लीपर सेल के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि कोई भी आतंकी संगठन दोबारा सिर उठाने की हिम्मत न कर सके।
सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत एक सर्वशक्तिमान राष्ट्र है और हर भारतीय को अपनी सेना और सरकार पर गर्व है। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों के साथ किया गया।