सेना की कार्रवाई पर जताया गर्व, कहा- भारत अब चुप नहीं बैठेगा
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, महेशपुर।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महेशपुर इकाई ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर शहर के भगत सिंह चौक सह प्रखंड कार्यालय के समीप जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।
जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, बालाकोट एयरस्ट्राइक या अब ऑपरेशन सिंदूर—भारत ने हर बार आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले का जवाब सेना ने रणनीतिक ढंग से देते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस सफलता को भारतीय सेना की वीरता और देश की रक्षा नीति की दृढ़ता का प्रतीक बताया।