स्थानीय लोगों ने जताई गहरी चिंता, शिक्षा विभाग से की सख्त कार्रवाई की मांग
पाकुड़ ब्यूरो चीफ/ मनोज प्रसाद
पाकुड़ जिले के सोनाजोरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों द्वारा की जा रही खतरनाक हरकत ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही भी उजागर कर दी है। विद्यालय से छुट्टी के समय छात्र मुख्य द्वार का इस्तेमाल करने के बजाय दीवार फांदकर सीधे सड़क पर उतर रहे हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे स्कूल के सामने सड़क सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड का सहारा लेकर दीवार पर चढ़ते हैं और उधर से छलांग लगाकर सड़क पर उतर जाते हैं। यह नजारा रोजाना देखा जा सकता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि विद्यालय प्रशासन और शिक्षक इस पूरे घटनाक्रम से अनजान बने हुए हैं या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं।
विद्यालय के पास की सड़क पर लगातार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में दीवार फांदकर अचानक सड़क पर पहुंच जाना छात्रों की जान के लिए खतरा बन सकता है।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्यालय की दीवार पार करना बच्चों के लिए न केवल जोखिम भरा है, बल्कि यह अनुशासनहीनता का भी परिचायक है। उन्होंने शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाना होगा।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, मुख्य द्वार का उपयोग सुनिश्चित कराने तथा शिक्षकों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है।