लिट्टीपाड़ा पुलिस और एयरफोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान, अनजान लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, लिट्टीपाड़ा:

बुधवार को लिट्टीपाड़ा एवं सिमलोंग ओपी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने एयरफोर्स सिंगारसी टीम के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्रामीणों को मानव तस्करी, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह और साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लब्दाघाटी, कुंजबोना, बड़ा चतरा, रकसो, चापा, लीलातरी, डमरु, सिमलोंग पहाड़, बड़ा घघरी और छोटा घघरी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया गया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति गांव में किसी महिला, युवती या अन्य सदस्य को काम का लालच देकर बाहर ले जाने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

थाना प्रभारी ने लोगों को 100 नंबर पर कॉल कर तत्काल जानकारी देने की सलाह दी ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा और गांव को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस मौके पर एएसआई अवधेश यादव, पुलिस बल के जवान और एयरफोर्स सिंगारसी टीम के सदस्य भी मौजूद थे। टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Leave a Comment