अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित, दो को मिली नियुक्ति की स्वीकृति

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

पाकुड़
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया गया।

बैठक में रोहित हाजरा को चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। वहीं, प्रदीप कुमार चौबे को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता एवं कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि अनुकंपा के मामलों में मानवता के दृष्टिकोण से शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए, ताकि मृतक कर्मियों के परिजनों को समय पर सहायता मिल सके।

Leave a Comment