हल्की बारिश में ही सड़कों पर बहने लगा नाली का गंदा पानी, वार्ड संख्या 3 के लोग परेशान

पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में हल्की बारिश के बाद ही नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के साथ कीड़े-मकोड़े घरों में घुस रहे हैं, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की वर्षा होते ही सड़क की स्थिति नरक जैसी हो जाती है। गंदगी के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग की है।

ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। वार्डवासियों ने साफ कहा कि हर साल इस समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

क्या कहते नगर कार्यपालक पदाधिकारी—- अमरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नाले का गंदा पानी की समस्या संज्ञान में आई है टेंडर कार्य हो चुका है सफाई अभियान भी जारी है जल्द स्थाई समाधान की जाएगी ।

Leave a Comment