पाकुड़ नगर ।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर झामुमो का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो चुका है।
पाण्डेय ने आरोप लगाया कि हाल ही में रांची में आयोजित केंद्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए झामुमो नेताओं ने पाकुड़ जिले से लाखों रुपये की अवैध वसूली की। इसके अलावा, पाकुड़ नगर के धनुषपूजा इलाके में एक आदिवासी परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने बताया कि मौजा संख्या 79, दाग संख्या 509 में स्थित 3 बीघा 19 कट्ठा 5 धुर जमीन भुजु बास्की के नाम पर दर्ज है, जिसका उत्तराधिकारी बबलू बास्की है। भाजपा का आरोप है कि झामुमो नेता समद मियां उर्फ समद अली इस जमीन को बलपूर्वक हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और बबलू बास्की को डराया-धमकाया जा रहा है।
बीजेपी ने कहा कि झामुमो नेताओं की दबंगई और भ्रष्टाचार से पूरा जिला त्रस्त है। जिला प्रशासन भी पीड़ित की सुनवाई नहीं कर रहा है। बीजेपी इस षड्यंत्र को जनता के बीच उजागर कर झामुमो की असलियत सामने लाएगी।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री रूपेश भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह और पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी भी उपस्थित थे।