न्याय के लिए भटक रहे रैयत
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : चुरचू प्रखंड के स्थित चीचीकला में भू माफिया फर्जी कागजात के जरिए गैरमजरुआ और रैयतों की जमीन पर अवैध रूप स कब्जा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त जमीन का पेपर बनवाकर जमीन को बेच देते है। खुले तौर पर कार्य भी कर रहे हैं। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता हजारीबाग, अपर समाहर्ता हजारीबाग, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, हजारीबाग, अंचल अधिकारी चुरचू को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस जमीन पर कतिपय भू माफिया फर्जी कागज बनाकर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। अंचल चुरचू थाना न.18 थाना चुरचू मौजा चिचीखुर्द जिला हजारीबाग में भू-माफियाओं द्वारा उपरोक्त मौजा में लगभग जमीन के मौजा में छेड़-छाड़ करते हुऐ जमाबंदी कायम करते है फिर अंचल से एलपीसी बनवाकर खरीद विक्री किया जा रहा है। भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन और रैयतों का भी जमीन को जबरन, दबंगई दिखाकर जबरजस्ती उल्ट-फेर कर बेचा जा रहा है। हमलोगों भू-माफियाओं से डर बना हुआ है कि कब किसके जमीन के साथ छेड़-छाड़ कर बिक्री ना कर दे। सभी ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से अनुरोध है कि मौजा चीचीखुर्द थाना न 18 थाना चुरचू अंचल चुरचू हजारीबाग के जमीन से संबंधित कोई भी दस्तावेज निर्गत नहीं किया जाय अगर किया जाय तो पूरी तरह से स्थल निरीक्षण एवं दस्तावेजों को जाँच कर किया जाए। जिससे ग्रामीणों के बीच भविष्य में किसी तरह का झंझट ना हो। आवेदन में ग्रामीणों के हस्ताक्षर है । उचित कार्रवाई के मांग किए हैं।