हिरणपुर (संवाददाता)
हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव निवासी मिठुन मंडल के बैंक खाते से फर्जी तरीके से राशि की निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने मंगलवार को हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मिठुन मंडल ने बताया कि उनका खाता हिरणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में है। 4 मई को जब वे बैंक से जुड़ी सेवा केंद्र (सीएसपी) पर नकद निकासी करने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि खाते में अपेक्षित राशि नहीं है। इस पर उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें उन्हें पता चला कि 24 अप्रैल को 5 हजार, 26 अप्रैल को 8500 और 1 मई को 6300 रुपये की अवैध निकासी हो चुकी है।
फर्जी निकासी की जानकारी मिलते ही मिठुन मंडल ने हिरणपुर थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।