आशा पब्लिक स्कूल और नया टोली में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच, दी स्वास्थ्य टिप्स
बरियातू/रांची / मनोज प्रसाद
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को बरीयातू क्षेत्र की दिव्यायन बस्ती स्थित आशा पब्लिक स्कूल और नया टोली (बरीयातू थाना के पीछे) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन क्रमश: शशि कुमार और अशोक कुमार की देखरेख में किया गया।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान सामान्य बीमारियों से लेकर रक्तचाप, शुगर आदि की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, विशेषज्ञों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक खानपान, दिनचर्या एवं योगाभ्यास से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
डॉक्टरों ने बताया कि बदलती जीवनशैली में नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवन शैली अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे लाभान्वित हुए।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे समाज के हर वर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।